मादक पदार्थ बेचने पर 22 दुकानों के चालान

0
45









मादक पदार्थ बेचने पर 22 दुकानों के चालान
हापुड,सीमन (ehapurnews.com):विश्व तम्बाकू निषेध दिवस” के अवसर पर एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत थाना एएचटीयू व सीएमओ कार्यालय की संयुक्त टीम ने थाना हापुड़ नगर क्षेत्रान्तर्गत प्रतिबंधित सिगरेट, बीड़ी, गुटखा व तंबाकू आदि की बिक्री करने वाली 22 दुकानों का चालान किया तथा 2200/- रुपये शमन शुल्क वसूला।दुकान पर डिस्प्ले करके लगाए गए नशे के सभी उत्पादों को हटवाया गया एवं भविष्य में नशे के उत्पादों को न बेचने हेतु दुकान मालिकों को कड़ी चेतावनी दी गई।

हापुड़ में गाड़ियों पर कराएं पीपीएफ, सेरेमिक कोटिंग आदि: 9759684646





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here