हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने मंगलवार को 20 पुलिसकर्मियों के तबादले करते हुए 11 पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया। तबादले की सूची में 13 दरोगा, चार कांस्टेबल व अन्य पुलिकर्मी शामिल हैं जबकि लाइन हाजिर की सूची में छह कांस्टेबल तथा पांच हेड कांस्टेबल शामिल हैं।


OFFER: “चाप” के साथ “चाट” FREE || 8979755041
