धौलाना ब्लाक में मोहन इन्कलेव व मधुबन इन्कलेव, सन सिटी सहित 20 कालोनियां अवैध
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना ब्लाक के गांवों में काटी जा रही 20 कालोनियों को जिला पंचायत हापुड़ ने अवैध कालोनी घोषित की है औऱ नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसी कालोनी में भूखंड न खरीदे जिसका मानचित्र स्वीकृत न हो, वरना भविष्य में परेशानी हो सकती है।
जिला पंचायत हापुड़ के अनुसार अवैध रुप चिन्हित की गई अवैध कालोनी इस प्रकार है। गांव धौलाना में संग्राम सिंह, करनपुर मार्ग पर संग्राम सिंह, सिरोधन में सन सिटी, मौ.रिजवान, जितेंद्र, उत्तम प्रधान, अरजान अंसारी, बबलू कुरैशी, राशिद, आदेश अग्रवाल, गांव सपनावत में टीचर्स कालोनी, किशोर वर्मा, आबिद इस्लाम, बलास्टर सिंह तथा गांव नंदपुर में एस के गुप्ता, निजाम अहमद, मोहन इन्कलेव, मधुबन इन्कलेव तथा रावली ले आउट है। बिना मानचित्र स्वीकृत किए भूखंड बेचना अवैध है।