हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस ने गौकशी के दो आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के कार्रवाई की है।
पुलिस ने बताया कि गांव पिपलैड़ा के वसीम व काफिल पर आरोप है कि वे संगठित गिरोह बनाकर गौकशी के ध्ंाधे में लिप्त थे और अवैध रुप से धन कमाना आरोपियों का खास मकसद था। आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई उच्चाधिकारियों के आदेश पर की गई है।
Veg Grill अब दे रहा है FREE HOME DELIVERY. अभी कॉल करें:

समाजसेवी स्व. श्री राजकृपाल जी के द्वितीय स्मृति दिवस पर श्रद्धासुमन
