हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण को गति देने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय से कार्य की समीक्षा की जा रही है। गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक गलियारा बनाने के बाद सरकार ने अब गेस्ट हाउस प्लाजा बनाने का फैसला लिया है। इसके लिए प्रशासन को गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे शंकरा टीला के पास 12 हेक्टेयर जमीन खरीदने के निर्देश भी दिए गए हैं। इस प्लाजा में यहां से गुजरने वाले यात्रियों को खाना, पीना, विश्राम, शौचालय आदि कार्य करने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए शासन ने 16 करोड़ 21 लाख रुपए की धनराशि जारी की है। इसी के साथ ब्रजघाट में टूरिज्म सूचना केंद्र बनाया जाएगा। इसके लिए जमीन का चयन होगा।