
153 वाहनों के किए चालान
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत जनपद हापुड़ में एआरटीओ रमेश चौबे और पीटीओ आशुतोष उपाध्याय द्वारा नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान के तहत विशेष अभियान चलाया गया जिसमें बिना हेलमेट 84 चलान किया गया। इसके अतिरिक्त सीटबेल्ट, गलत दिशा में संचालन गलत पार्किंग मोबाइल फोन प्रयोग करने आदि में कुल 153 वाहनों का चालान किया गया। साथ ही विभिन्न पेट्रोल पंपों पर जाकर हेलमेट पहनने हेतु जागरूक भी किया गया
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025

























