हापुड से 152 फरियादी फरियाद लेकर पहुंचे डीआईजी दफ्तर

0
138







हापुड से 152 फरियादी फरियाद लेकर पहुंचे डीआईजी दफ्तर
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी ने परिक्षेत्रीय कार्यालय मेरठ पर परिक्षेत्र के अधीन जनपदो मेरठ, बुलन्दशहर, बागपत व हापुड़ से अपनी-अपनी शिकायत लेकर व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में उपस्थित होने वाले फरियादियों का कार्यालय स्तर पर दिनांक 01.01.2025 से 30.06.2025 तक गत 06 माह का सर्किल वाइज एक डेटाबेस तैयार कराया गया। किस सर्किल से कितने फरियादी परिक्षेत्र कार्यालय पर आ रहे है डेटाबेस में इसका परिशीलन किया गया है।
डेटाबेस के परिशीलन से पाया गया कि दिनांक 01.01.2025 से 30.06.2025 तक विगत 06 माह में चारो जनपदो से कुल 1082 फरियादी परिक्षेत्र कार्यालय पर अपनी-अपनी समस्या लेकर उपस्थित हुए है। फरियादियो की समस्याओ को गम्भीरता से सुनकर उनका विधिक निस्तारण कराया गया है।
जनसुनवाई के दौरान जनपद मेरठ के सर्किल कोतवाली से-79, ब्रहमपुरी से-84, कैण्ट से-35, सिविल लाइन-121, दौराला से-108, किठौर से-96, मवाना से-57, सरधना से-102, सदर देहात-106, सीओ महिला थाना से-27, सीओ क्राईम से-09 कुल 824 फरियादी उपस्थित हुए हैं । इसी प्रकार जनपद बुलंदशहर के सर्किल नगर से-32, सिकंदराबाद-22, स्याना से-07, खुर्जा से-19, शिकारपुर से-10, अनूपशहर से-07, डिबाई से-09 कुल 106 फरियादी उपस्थित हुए हैं।
जनपद बागपत के सर्किल बागपत से-35, बड़ौत से-42, खेकड़ा से-24 कुल 101 फरियादी उपस्थित हुए हैं।
जनपद हापुड़ के सर्किल नगर से-54, गढ़मुक्तेश्वर से-63, पिलखुवा से-35 कुल 152 फरियादी उपस्थित हुए हैं ।
डेटाबेस का परिशीलन करने पर पाया गया कि जनपद मेरठ के सर्किल सिविल लाईन, दौराला, सरधना व सदर देहात एवं जनपद हापुड के सर्किल गढमुक्तेश्वर से शिकायत लेकर अपेक्षाकृत अधिक फरियादी परिक्षेत्रीय कार्यालय मे उपस्थित हो रहे हैं अतः उक्त सर्किलो में जनसुनवाई की स्थिति मे सुधार की आवश्यकता है। भविष्य में भी इसी तरह जनसुनवाई का डेटाबेस निरंतर बनता रहेगा।
डीआईजी मेरठ ने स्पष्ट किया कि कोई भी फरियादी अपनी समस्या लेकर प्रत्येक कार्य दिवस मे 10 बजे कार्यालय उपस्थित हो सकता है तथा IGRS पोर्टल पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। साथ ही परिक्षेत्र के सभी क्षेत्राधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि अपने-अपने सर्किल में शासन एवं मुख्यालय की मंशानुसार नियमित रूप से जनसुवाई कर आने वाली समस्त शिकायतों का निस्तारण नियमानुसार करे अथवा अन्य स्तर से कराना सुनिश्चित करें, ताकि जनता को त्वरित लाभ मिल सके। शिकायतो के समयबद्ध निस्तारण से जहां एक ओर जनता को समय से न्याय मिलता है, वहीं पुलिस के विरूद्ध आने वाली शिकायतों में भी कमी आती है।

Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here