स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र का 150 मजदूरों ने उठाया लाभ
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):नरेश ब्रेक फील्ड भट्टा ग्राम देहपा में मैसेज सिग्नल पाइप लिमिटेड जिंदल नगर के द्वारा एवं श्रम विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया तथा भटटा मजदूरों को संबंधित दवाओं का भी वितरण किया गया एवं डॉक्टर के द्वारा मरीज को परामर्श भी दिया। स्वास्थ्य परीक्षण के समय भट्टा मालीक मनीष गोयल एवं नौजर हसन तथा नरेश चौधरी एवं जिंदल पाइप की तरफ से अजय जोशी H R एवं उषा वर्मा श्रम प्रवर्तन अधिकारी उपस्थित रहे।
अब डॉ. लाल पैथ लैब्स से घर बैठे कराएं फुल बॉडी जांच 30% से 40% की छूट के साथ: 9458757038
