हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर स्थित केशव मारवाड़ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में भारत विकास परिषद विकास रतन शाखा द्वारा एनीमिया मुक्त भारत के अंतर्गत हीमोग्लोबिन जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 150 छत्राओं के हीमोग्लोबिन की जांच की गई। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर निशा गर्ग का कार्यक्रम में परिषद के सदस्यों द्वारा अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और हीमोग्लोबिन की जांच कराई। इस अवसर पर शाखा से विपिन अग्रवाल, सतीश गोयल, पवन, राकेश आदि उपस्थित रहे तो वहीं मानसी, जेबा, कल्पना, अंजलि, गुनगुन आदि ने जांच कराई।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264