जिले में मिले 15 डेंगू, 80 से अधिक मलेरिया के मरीज

0
206
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के स्वास्थ्य विभाग की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। जिले में अभी तक 15 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं जबकि मलेरिया के रोगियों की संख्या 80 से अधिक है जिससे स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ी हुई है। स्वाइन फ्लू से दरोगा की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाना शुरू कर दिया है और गांव में संचारी रोग अभियान के तहत मरीजों को खोज कर उनका उपचार किया जा रहा है। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में एंटी लारवा का छिड़काव और फागिंग भी कराई जा रही है। जिला मलेरिया अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि इन दिनों संचारी रोग अभियान संचालित है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव और शहरों में घर-घर पर जाकर मरीजों को खोज रही है जिनका उपचार किया जा रहा है। जिले में अभी तक 15 डेंगू के मरीज और 80 से अधिक मलेरिया के मरीज मिल चुके हैं जिनका उपचार चल रहा है।

हापुड़ में अब घर बैठे मंगवाए कुल्हड़ पिज़्ज़ा: 8979755041