#Hapur: जिले में मिले कोरोना के अबतक 138 मामले, #Hotspot की #Updated List

0
591






जनपद हापुड़ में बुधवार आज कोरोना के 16 नए पॉजिटिव केस सामने आने से जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 71 हो गई है। वहीं जनपद में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 65 से बढ़कर 66 हो गई है। जिला प्रशासन को कोरोना की 58 टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार है। पहले आंकड़ों पर एक नज़र डालते हैं फिर आपको बताएंगे कि कौन-कौनसा इलाका रेड ज़ोन (Red Zone) व ऑरेंज ज़ोन (Orange Zone) में है।

आंकड़ों पर एक नज़र:

COVID19 District Response: 27 मई 2020

एक्टिव केस: 71

अब तक स्वस्थ हुए मरीज: 66

मृत्यु: 1

टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार: 58

FIRs: 416

अब आपको बताते हैं कि कौन-कौन से इलाके रेड ज़ोन व ऑरेंज ज़ोन की श्रेणी में है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here