102 एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी, माँ ने दिया बच्ची को जन्म

0
28
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



102 एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी, माँ ने दिया बच्ची को जन्म

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आपको अवगत कराना कि शुक्रवार की शाम छह बजे के आसपास गावं जाखेड़ा, सिंभावली की रहने वाली रिम्पी पत्नी मोनू को प्रसव पीड़ा हुई। तभी परिजन ने 102 नंबर कॉल की। सूचना मिलते ही 102 एंबुलेंस अपने निर्धारित समय से मौके पर पहुंची। महिला को घर से अस्पताल ले जाते समय अचानक से रास्ते में गांव जमालपुर के नज़दीक आते ही मरीज रिम्पी को प्रसव पीड़ा अधिक होने पर पायलट रिंकू सिंह एवं ईएमटी भारत सिंह ने एम्बुलेंस साइड लगा दी और आशा सुनीता देवी की सहायता से एम्बुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया। प्रसव होने के बाद एम्बुलेंस स्टाफ ने सुरक्षा पूर्वक नजदीकी अस्पताल पीएचसी सिंभावली में भर्ती कराया। जच्चा-बच्चा फ़िलहाल स्वस्थ है।

बिना चीरे और टांके के दांत व जबड़ा लगवाएं: 7668219093