VIDEO: बिजली के खंभे में करंट उतरने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत

0
268
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के गांव बदरखा में रविवार को खंभे में करंट उतरने से एक बच्चे की मौत हो गई। ग्रामीणों ने जर्जर तार न बदलवाने का आरोप लगा विद्युत निगम के अधिकारियों के खिलाफ हंगामा किया। उनका आरोप था कि समय रहते ही जर्जर तार बदला दिए गए होती तो बच्चे की मौत नहीं होती।
बता दें कि बदरखा निवासी मोमिन का मकान रजवाहे के पास है। रविवार की दोपहर उसका 10 वर्षीय बेटा अनस घर के बाहर खेल रहा था। खेलता हुआ बच्चा बिजली के खंभे के पास पहुंच गया। खंभे में उतर रहे करंट से अनस की मौके पर ही मौत हो गई। यह देख ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। इसके बाद ग्रामीणों ने विद्युत निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि जर्जर तार की वजह से खंभे में करंट उतरा। कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से तार बदलावाने की मांग की गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की।

Raymond से खरीदें शादी के कपड़ें, 15% तक छूट, 8791513811