जनपद हापुड़ (Hapur) में कोरोना (Corona) संक्रमित के 10 नए मामले सामने आने पर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। इनमें से 9 मामले पिलखुवा (Pilkhuwa) व एक मजीदपुरा (Majeedpura) हापुड़ से है।
Hapur News अब Youtube पर भी:- Subscribe करें: https://www.youtube.com/c/hapurnews
प्राप्त जानकारी के अनुसार सात नए मामले पिलखुवा के उस परिवार से हैं जिसमें एक कोरोना (ehapurnews.com) (Covid-19) संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। इस परिवार में अबतक 10 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है तथा दो अन्य केस पिलखुवा के लैब टैक्निशियन (Lab Technician) परिवार से हैं। लैब टैक्निशियन व उसका बेटा कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। एक कोरोना पॉजिटिव महिला हापुड़ के मजीदपुरा मौहल्ला से हैं।