हापुड़ में निकली कलश यात्रा

0
331
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन: भारतीय और सनातन संस्कृति के प्रति  समर्पित लोगों द्वारा शुक्रवार से यहां  श्री रामचरित मानस व श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया है जो 28 फरवरी तक चलेगा। 
       शुक्रवार को श्रद्धालुओं द्वारा नगर में कलश यात्रा निकाली गई। इससे पूर्व स्वर्ग आश्रम रोड पर एक भवन कलशों का पूजन किया गया और पीतवस्त्र पहने महिलाओं ने ये कलश सिर पर तथा हाथों में पताका ग्रहण की। बैड बाजों के साथ मंगल गीत गाते हुए विभिन्न मार्गों से कलश यात्रा निकाली गई। कथा स्थल शीतला माता मंदिर पर पहुंच कर श्रद्धालुओं ने व्यास गद्दी के समक्ष कलश स्थापित कर दिए। 
      बरसाना के संत श्री सुखदेव गिरी जी महाराज व श्री भाष्करेय गिरी जी महाराज कथा करेंगे। इस अवसर पर धर्मपाल सिंह, संजय यादव,राजपाल, ओमप्रकाश, जयपाल सिंह, मोनू सिंह आदि उपस्थित थे।
हापुड़ में श्रद्धालु कलश यात्रा निकालते हुए। (छाया:सीमन)