हापुड़, सीमन : विश्व कैंसर दिवस पर मंगलवार को यहां लोगों को कैंसर के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से एक जागरुकता रैली निकाली गई। जिसका शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह ने किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.रेखा शर्मा ने बताया कि यह एक ऐसी बीमारी है जिसका शुरु में पता नहीं चलता और जब पता चलता है तब तक बहुत देर हो गई होती है। उन्होंने कहा कि शरीर में कोई भी लक्षण दिखाई पडऩे पर चिकित्सक से परामर्श लेना जरुरी है।