लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने हेतु जनपद का पुलिस, प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी दिन रात गश्त कर रहे हैं। मौज, मस्ती के लिए सड़कों पर निकलने वाले लोगों पर न केवल पुलिस डंडा बरसा रही, बल्कि वाहनों के चालान कर अर्थदंड वसूला जा रहा है। वाहनों को जब्त किया जा रहा है।
हापुड़ पुलिस ने सड़कों पर मौज मस्ती के लिए आठ लोगों, हापुड़ देहात पुलिस ने पांच लोगों तथा बाबूगढ़ पुलिस ने 12 लोगों के विरुद्ध धारा 188, 269, 270 तथा 271 के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।
पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने चेतावनी दी है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवधि में लोग घरों में रहे।