बाबूगढ़, (ehapurnews.com): थाना बाबूगढ़ पुलिस ने गांव बछलौता के जंगल में छापा मार कर आम की लकड़ी के लट्ठों से लदे एक कैंटर को पकड़ा है। जो बिक्री के लिए हापुड़ मंडी लाई जा रही थी। लकड़ी का मूल्य कई लाख रुपए बताया गया है और अवैध रुप से आम का बाग काटा गया है।
इस सिलसिले में लेखपाल अतुल त्यागी ने गांव किठौर के ईदरीश के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आधुनिक चक्की द्वारा निर्मित माया चक्की आटे के लिए कॉल करें: 9259066439, 7669283177:
