हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के विधायक विजयपाल आढ़ती ने गुरुवार को गांव रघुनाथपुर में आयोजित पिलखुवा देहात के मंडल के कार्यकर्ताओं व किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि। गत छह वर्ष में केंद्र सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्याे से विपक्षी दल बौखला गए। केंद्र व प्रदेश सरकार ने समाज के प्रत्येक वर्ग के हित के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई है और उनकों कार्यान्वित किया है, जिनसे समाज का प्रत्येक वर्ग लाभान्वित हुआ है। कृषि कानून किसान हित में बनाए गए है। इस मौके पर सतीश प्रमुख,अशोक चौधरी,राजसुंदर तेवतिया,राहुल शर्मा,हेमंत सैनी आदि उपस्थित थे।
IPL Fans के लिए खुशखबरी SHREE RATHNAM ने मैच देखने के लिए लगाया प्रोजेक्टर: अभी टेबल बुक करने के लिए कॉल करें: 8810077771, 8810177771.
