जनपद हापुड़ की पिलखुवा पुलिस ने लॉकडाउन में इधर-उधर खड़ें ट्रकों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दस बैटरी, बाइक तथा पांच सौ ग्राम गांजा बरामद किया है।
पिलखुवा पुलिस आज तड़के गश्त पर थी कि छिजारसी पुलिस चौकी क्षेत्र के पास से पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश थाना पिलखुवा के गांव गालंद व लाखन के हैं। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दस बैटरी, बाइक तथा 500 ग्राम गांजा बरामद किया है।
पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि उन्होंने लॉकडाउन के कारण सड़क किनारे खड़े ट्रकों से बैटरियां उड़ाई थी और कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से आए हैं। आरोपी एटीएम काटने में जेल जा चुके हैं।