टी.बी रोगी खोज अभियान समाप्त

0
313








हापुड़, सीमन(ehapurnews.com ):देश में टी0बी0 नामक बीमारी को देश से जड़ से खत्म करने को लेकर नेशनल सर्वे फ़ॉर स्टेट वाइज परिलिहेन्स ऑफ माइक्रो बायलोजिकल कन्फर्म पल्मोनरी ट्यूबरक्लोसिस इन इंडिया ने(icmr) भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान परिषद नई दिल्ली के तत्वावधान में जनपद के गढ़मुक्तेश्वर के ग्राम नानपुर रसूलाबाद में जाकर सर्वे के बाद लक्षण वाले 650 लोगों के एक्सरे एवम 79 लोगों कीसी0बी0नाट मशीन से बलगम की जांच कराई गयीं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रेखा शर्मा ने बताया कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद(ICMR) द्वारा प्रेवेलेंश सर्वे विशेष चिन्हित क्षेत्रो में घर -घर जाकर कराया जा रहा है। इस अभियान का लक्ष्य देश में टी0 बी0 के बढ़ते संक्रमित मामलों की गणना की जा रही है। इस सर्वे के अंतर्गत देश के 23 राज्यों में विशेष चिन्हित क्षेत्रों में अलग -अलग टीमों द्वारा किया जा रहा है तथा सर्वे में लक्षण के आधार पर चिन्हित व्यक्ति की जाँच उच्च कोटि की मशीनों द्वारा निःशुल्क की जा रही है। सर्वे टीम के कार्य का निरीक्षण एवं गुरुवार को अंतिम दिन कार्यक्रम का समापन जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 राजेश सिंह द्वारा किया गया, साथ में जिला पी0पी0 एम0 समन्वयक सुशील चौधरी, वरिष्ठ प्रयोगशाला पर्यवेक्षक बृजेश कुमार व सर्वे टीम के दिलीप कुमार ,रेणु कँवर राहुल यादव सोनू यादव नरेन्द्र यादव मनीषा धाकड़ स्वाती सिंह आदि टीम के सदस्य शामिल थे।

एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here