हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): निम्नलिखित इलाकों में पिछले एक पखवाड़ा से कोई कोरोना संक्रमित न मिलने से और सभी कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त होने के बाद जिला प्रशासन ने निम्न इलाकों को अनसील करने का फैसला लिया है। ये इलाके हैं:
होशियारपुर गढ़, सिखैड़ा गढ़, नवादा गढ़, चैनापुरी हापुड़, रफीकनगर हापुड़, छोटा बाज़ार गढ़, मौहल्ला चौधरियान गढ़, लक्ष्मण गली हापुड़, कोटलायुसूफ हापुड़, त्रिवेणी गंज हापुड़, आवास विकास (बुलंदशहर रोड) हापुड़, छिद्दापुरी पिलखुवा, प्रभा विहार, स्वर्गाश्रम रोड हापुड़, गांव सादकपुर हापुड़, धौलाना, खटरा खैरातीराम हापुड़ को अनसील किया गया है। अनसील किए गए इलाकों में सभी को सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना होगा।
