घर के बाहर खड़ी कांग्रेस नेता की कार से टायर चोरी

0
425








शहर के पॉश इलाकों में शुमार शिवपुरी में चोर घर के बाहर खड़ी कांग्रेस नेता की कार से टायर चोरी कर ले गए। शिवपुरी में पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश शर्मा का घर है। घर के सामने ही उनकी सैंट्रो कार खड़ी थी। मंगलवार रात चोर उनकी सेंट्रो गाड़ी के पीछे के दो टायर उड़ा कर ले गए। उन्हें चोरी का पता बुधवार की सुबह चला। जब वह सुबह घर के बाहर आए गाड़ी के पीछे के दोनों टायर गायब देख वह दंग रह  गए। उन्होंने तुरंत 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। चोरों ने उनकी गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज में रात करीब सवा दो बजे एक कार भी दिखाई दे रही है जो आधे घंटे तक सेंट्रो के पास खड़ी रही। इसमें से कुछ लोग भी उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं। हैरत की बात ये है कि इस वक़्त लॉकडॉउन है। घरों से निकलने पर सख्ती है। गली- गली पुलिस का कड़ा पहरा है। लेकिन फिर भी एक कार में बैठ कुछ लोग रात में सड़क पर निकलते हैं और चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। ये पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाता है। ये वारदात शिवपुरी की मेन रोड पर होती है जहां आधे घंटे तक चोर वहां रहते हैं और टायर उड़ा कर निकल जाते हैं। जबकि रात में भी पुलिस यहां पेट्रोलिंग करती है उसके बावजूद अगर चोर इस तरह की वारदात को अंजाम देते हैं तो इससे साफ है कि चोरों के हौसले बुलंद हैं और अतरपुरा पुलिस चौकी की शिथिलता उजागर होती है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here