गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधाओं की मांग

0
430
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन: हापुड़ के पास के गांव मुज्जफरा बागड़पुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ग्रामीणों के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराने की जिला पंचायत सदस्य कृष्णकांत हुण ने मांग की है। उन्होंने बताया कि इस केंद्र से गांव धनावली अट्टा, कोटा हरनाथपुर, भाड़ली आदि सम्बंध है। केंद्र पर एक चिकित्सक सहित पांच कर्मचारी तैनात है। तथा केंद्र पर रोगियों के लिए  पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। उनकी मांग है कि केंद्र पर प्रतिदिन के लिए सफाई कर्मचारी तैनात किया जाए। नियमित विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था की जाएं। मरीजों के लिए पेयजल सुविधा उपलब्ध हो। स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों की संख्या बढ़ाकर 24 घंटे सेवा उपलब्ध कराई जाए। एक्सरे व अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध हो। उन्होंने आरोप लगाया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अपनी बदहाली पर आंशु बहा रहा है। 
हापुड़ में जिला पंचायत सदस्य स्वास्थ्य केंद्र से जानकारी लेते हुए। (छाया:सीमन)