हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में कोरोना के रविवार की दोपहर तक एक छात्र कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। जबकि जवाहर गंज क्षेत्र को जिला प्रशासन ने अनसील किया है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित छात्र रेनबों पब्लिक स्कूल देहरा कुटी गढ़मुक्तेश्वर में मिला। कोरोना संक्रमित मरीज को आईसोलेट कर दिया गया है।
सुनहरा मौका: अब आसान किश्तों पर पाएं HPDA Aprroved Flats और प्लॉटस, कॉल करें: 7906919171
























