हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के एआरटीओ महेश शर्मा की लोकेशन लगातार ट्रांसपोर्टर को भेजने के आरोप में थाना हाफिजपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी एआरटीओ महेश शर्मा की लगातार बाइक पर पीछा करता था और उनकी लोकेशन डग्गामार बस संचालकों को वाटसएप पर भेज देता था। एआरटीओ ने आरोपी के विरुद्ध थाना हाफिजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी किठौर का अब्दुल कादिर है।
Ravindra Brand पेश करते हैं शुद्ध सरसो का तेल: 9837044155, 9837777888
























