आज से बोर्ड परीक्षाएं नकलविहीन कराने की तैयारियां पूर्ण

0
89
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद की इंटरमीडिएट व हाईस्कूल की मंगलवार से शुरु होने वाली परीक्षाओं की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। ये परीक्षाएं  पूरी तरह नकलविहीन होगी। सीडीओ  उदय सिंह ने बताया कि ये परीक्षाएं 38 केंद्रों पर होगी। सुरक्षा व नकलविहीन परीक्षा कराने के उद्देश्य से परीक्षा केंद्रों को छह जोन व 13 सेक्टरो में बांटकर जोनल व सेक्टर मैजिस्टेट तैनात किए गए हंै। यदि किसी परीक्षा केंद्र पर नकल मिली तो कक्ष निरीक्षक व केंद्र व्यवस्था  के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 
         एस एस वी इंटर कालेज हापुड़ केंद्र की व्यवस्थापक ने आज कक्ष निरीक्षकों की एक बैठक में कहा  कि परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वे अपना दायित्व पूर्ण ईमानदारी व मेहनत के साथ निर्वाह करे और शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशों का पूर्णतया पालन करें। उनके साथ परीक्षा प्रभारी विष्णुदत्त शर्मा व वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेश चंद जैन थे।
        उन्होंने बताया कि मंगलवार से प्रारंभ होने वाली बोर्ड परीक्षाएं दो पाली में होंगी। प्रथम पाली सुबह आठ बजे और द्वितीय पाली अपराह्न दो बजे शुरु होगी। परीक्षा कक्षों में वाईस रिकार्डिग व सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएड की उत्तर पुस्तिकाएं अलग-अलग रंग में होगी और उन पर क्रमांक अंकित है। बैठक में मंयक कुमार शुक्ला, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, डा.संदीप सिंघल, डा.कपिल विसला, रेनू गोयल, अनीता चौधरी, शशि यादव, डा.नीलिमा वर्मा आदि उपस्थित थे।
हापुड़ में केंद्र व्यवस्थापक बैठक करते हुए। (छाया:सीमन)