हापुड़ शीत लहर की चपेट में

0
522









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ इस वक्त पूरी तरह शीत लहर की चपेट में है। हापुड़ का न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियम रिकार्ड किया गया।
एक तो पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से ठंडी हवाओं का पहुंंचना,दूसरे यमुना-गंगा के बीच स्थित होने से तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई।
बुधवार को शीत लहर का प्रकोप सर्वाधिक दिखाई दिया। सड़कों पर राहगीर कम दिखाई दिए। रोजगार की तलाश में अतरपुरा चौपला पर रोजाना एकत्र होने वाले हजारों मजदूरों की संख्या भी सैकड़ों में रह गई।
पक्काबाग चौपला,तहसील चोराहों तथा मेरठ तिराहे पर लोग अलाव के सहारे खड़े थे। हापुड़ के बाजार भी देरी से खुले और ग्राहक नदारत रहा। बिजली के हीटर आदि खूब बिक रहे है।

*आज का OFFER:* Discount के साथ गाड़ी की डेंटिंग पेंटिंग कराने के लिए कॉल करें : 6397029177, 9759699022, 7417094122


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here