हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी रहा। शनिवार की शाम तक 18 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है,जो इस प्रकार है। गांव अच्छैजा में एक,गांव अकड़ोली में एक,हापुड़ की पाश कालोनी श्री नगर में चार,नई शिवपुरी में दो,गांधी गंज में एक,मधुबन कालोनी में एक, प्रीत विहार कालोनी में एक,जवाहर गंज हापुड़ में एक,आदर्श नगर हापुड़ में एक, नई बस्ती गढ़ में एक, त्यागी नगर हापुड़ में चार। कोरोना संक्रमित मरीजों को आईसोलेट कर दिया गया है।
