सरकार की विकासोन्मुखी योजना का लाभ उठाने नौजवान आगे आएं

0
352
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



सरकार की विकासोन्मुखी योजना का लाभ उठाने नौजवान आगे आएं
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नितिन कुमार ने बताया है कि जनपद हापुड के युवक युवतियों की दक्षता को विकसित करने एवं रोजगार उन्मुख शिक्षा के उददेश्य से भारत सरकार / प्रदेश सरकार द्वारा संचालित शिक्षुता प्रशिक्षण योजना के जनपद हापुड़ युवक युवतिया एवं अन्य अधिष्ठान निम्न प्रकार से योजना का लाभ उठा सकते हैं
1- जनपद के उद्योग एवं अधिष्ठान (NAPS) पोर्टल पर पंजीकरण कराने के लिए www.apprenticeshipindia.gov.in पर Login कर Establishement वाले Tab में जाकर पंजीकरण की कार्यवाही पूर्ण कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
2- शिशिक्षु प्रशिक्षण योजना हेतु इच्छुक अभ्यर्थी राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने हेतू NAPS पोर्टल

www.apprenticeshipindia.gov.in पर Candidate Registration Link पंजीकरण करा सकते है।
3- उद्योगो/अधिष्ठानों को भारत सरकार / प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजना NAPS/CMAPS में पंजीकृत होकर प्रतिमाह उनके अधिष्ठान में शिशिक्षु के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अभ्यर्थी को प्रतिमाह 1000 रु० का लाभ उ०प्र० सरकार की ओर से एवं 1500 रूपये प्रतिमाह केन्द्र सरकार की ओर से दिया जायेगा। इस विषय में अधिक जानकारी उपरोक्त वेबसाइट के माध्यम से अथवा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बडोदा हिंदवान हापुड़ से भी प्राप्त की जा सकती है।

फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457