पतंग के मांझे की चपेट में आकर युवक घायल

0
593
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : पतंगबाज अपने मजे के लिए दूसरों को हानि पहुंचा रहे है और आए दिन लोग मांझे से घायल हो रहे है। पतंगबाजों की हरकत के कारण मांझा सड़कों पर बिखरा रहता है या बिजली के तारों, पेड़, छत से सड़क पर लटका रहता है। यह मांझा राहगीरों के लिए आफत बना है और लोग घायल हो रहे है।

बात रविवार की देर शाम की है जब कोटला मेवातियान हापुड़ का इसरार सैफी बाइक पर बुलंदशहर रोड से गुजर रहा था कि ग्रीन वैली के निकट वह मांझे की चपेट में आ गया और गर्दन पर कटने के निशान हो गए। इसरार सैफी ने तुरंत ही हाथ की मदद से गर्दन से मांझे को हटाया तो तीन अंगुली बुरी तरह कट गई। इसरार को चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार देकर विश्राम की सलाह दी है। इससे पूर्व भी इस प्रकार के हापुड़ मे कई हादसे हो चुके है। नागरिकों ने अपील की है कि अभिभावक बच्चों पर निगरानी रखें और उऩ्हें पतंगबाजी से रोंकें।

GLOBE HERO EXCHANGE OFFER *: 9289923209