हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित रेलवे फाटक पर एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसके हाथ और एक पैर कट गया। पुलिस ने एंबुलेंस को सूचना दी जिसके बाद एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को हापुड़ की दस्तोई रोड पर स्थित जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां से चिकित्सकों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार हापुड़ के गांव चमरी निवासी दीपक कुमार पुत्र रामपाल गुरुवार की रात करीब 8:30 बजे मेरठ रोड पर स्थित रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे दीपक के दोनों हाथ तथा एक पैर कट गया। जानकारी मिलने पर हापुड़ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची जिसने एंबुलेंस को सूचना दी। जानकारी मिलने पर 102 एंबुलेंस पहुंची जिसने घायल को हापुड़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया।