हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव नली हुसैनपुर निवासी युवा वैज्ञानिक नदीम ने आईआईटी दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में हिस्सा लिया जहां उन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाई और एक स्टॉल लगाया। आपको बताते चले कि वैज्ञानिक नदीम ने जैक लैस चार्जर को प्रस्तुत किया जिसमे वैज्ञानिक ने कहा की जैक लैस चार्जर बिना रेडिशंस के काम करता है और अनेको बीमारियो से भी बचाता है।
आईआईटी के अधिकारियों ने प्रॉजेक्ट को खूब सराहा।
युवा वैज्ञानिक नदीम ने इससे पहले भी राज्य, राष्ट्रीय, अंत राष्ट्रीय अनेकों अवॉर्ड जीतकर नाम रोशन किया है।
VIMTA LAB: 550 में 45, 999 में 75, 1699 में 85 टेस्ट : 9897298411