ISRO द्वारा आयोजित क्विज में हापुड़ के युवा वैज्ञानिक ने प्राप्त किए 83% अंक

    0
    454








    हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ के गांव नली हुसैनपुर के रहने वाले युवा वैज्ञानिक मौ. नदीम ने एक बार फिर हापुड़ जिले का नाम देश में रोशन किया है। नदीम ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्था (ISRO) व एआईएम, नीति आयोग द्वारा आयोजित नेशनल स्पेस क्विज 2022 में हिस्सा लेकर 83% अंक हासिल किए हैं। यह कंपटीशन चार अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच हुआ था जिसमे नदीम ने भी भाग लिया जिसमे युवा वैज्ञानिक मो नदीम को 83% अंक प्राप्त हुए हैं। नदीम को इस सफलता पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। नदीम की माता मुन्नी, इरफान, गुल्लू, सोनू, हिमंसू, कपिल शर्मा, हर्षित आदि ने मिठाई खिलाकर बधाई दी।

    गंजापन व झड़ते बालों की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9837509509 पर





    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here