15 फीट लम्बा विशाल अजगर देख उड़े होश
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव छतरनौरा में कटार सिंह के खेतों में बुधवार को 15 फीट लंबा अजगर निकल आया जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए। 50 से 60 किलो वजनी अजगर को पकड़ने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। अजगर का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
मामला बुधवार का है जब छतनौरा गांव में कटार सिंह के खेतों में अचानक एक 15 फीट लंबा अजगर निकल आया। विशाल अजगर को देखकर सभी के पसीने छूट गए। मामले की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और 50 से 60 किलो वजनी अजगर को पकड़ने में ग्रामीणों का सहयोग लिया। कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ लिया और सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।