हज समिति की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं टिकट

0
106






हज समिति की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं टिकट

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हज कमेटी आफ इंडिया ने हज यात्रियों की सुविधा के लिए वेबसाइट (www. hajcommittee.gov.in) से आनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा की व्यवस्था कर दी है। हज यात्री अपना कवर नंबर डालकर आनलाइन . टिकट बुक कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि आनलाइन बुकिंग कंफर्म हो जाने पर उन्हें उड़ान तिथि से दो दिन पूर्व रिपोर्टिंग के लिए हज हाउस नहीं आत्ता पड़ेगा। उन्हें केवल एक दिन पहले हज हाउस पहुंचना होगा।

दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103