हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हापुड़ में 17 जून 2025 से 21 जून 2025 तक योग सप्ताह दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डायट प्राचार्य जितेंद्र कुमार मलिक की देखरेख में किया गया। संस्थान की उपप्राचार्य ज्योति दीक्षित द्वारा शिक्षकों को उत्साहित किया। उन्होंने बताया कि योग के माध्यम से हम अपने शरीर को निरोग कर सकते हैं और योग को हमें अपने दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। ताकि हम स्वस्थ शरीर और स्वस्थ भारत का निर्माण कर सके। कार्यक्रम का संचालन पूनम सिंह द्वारा किया गया। इसमें योगाचार्य मनीष कुमार शर्मा उपस्थित रहे। पांच दिवसीय योग सप्ताह के अंतर्गत संस्थान के प्रशिक्षण द्वारा योग अभ्यास प्रतियोगिता, निबंधप्रतियोगिता, स्लोगन और चित्रकला प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। संस्थान के सभी प्रवक्तागण नंदकिशोर, सुधीर, पिंटू, प्रदीप कुमार, उदेश कुमार, सीमा, रीनू चौधरी, शिखा, शशिकांत आकांक्षा आदि उपस्थित रहे।
कैलकुलेटर से भी तेज दौड़ेगा दिमाग, सीखें अबेकस (Abacus) व वैदिक मैथ्स (Vedic Maths) 9219237480
