
यशिका ने जीते दो गोल्ड मेडल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हापुड़ की प्रीत विहार की रहने वाली यशिका वत्स पुत्री अमित शर्मा ने दो गोल्ड मेडल हासिल किए हैं। अंडर 14 में 100 मी स्प्रिट में एक गोल्ड मेडल हासिल किया है। इस अवसर पर यशिका को बधाई देने वालों का सिलसिला लगातार जारी है। यशिका ने 100 मीटर 14.20 सेकंड में किया और पहली पोजीशन हासिल की। इसी के साथ यशिका ने लॉन्ग जंप में भी शानदार प्रदर्शन किया। अंडर 14 कैटेगरी में 3.95 मीटर जंप करके एक और गोल्ड मेडल झटक लिया। दोनों प्रतियोगिताओं में यशिका वत्स ने एक-एक गोल्ड मेडल हासिल किया। इस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों का सिलसिला लगा है। इससे पहले भी यशिका कई मेडल जीत चुकी है जो लगातार क्षेत्र का नाम रोशन कर रही है। यशिका ने अपने कोच विजय, परिजनों और शिक्षकों को अपनी सफलता का श्रेय दिया है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365
























