गुरुकुल के वार्षिकोत्सव पर यज्ञ
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गुरुकुल महाविद्यालय ततारपुर हापुड़ के वार्षिकोत्सव पर बुधवार को विद्यालय परिसर में यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों, शिक्षकों ने आहुतियां डालकर विश्व कल्याण की कामना की। छात्रों ने अनेक व्यायाम प्रस्तुत किए। यज्ञ के ब्रह्मा डा. शिवकुमार शास्त्री थे। वैदिक संस्कृति के प्रचारप्रसार के लिए गुरुकुल के छात्रों ने ततारपुर में एक जागरुकता रैली निकाली। छात्र हाथों में तख्तियां लिए थे जिन पर आर्य समाज के समर्थन में नारे लिखे थे और आर्य समाज का उद्घोष कर रहे थे।
चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457