अवैध कॉलोनी को गलत तरीके से दिया विद्युत कनेक्शन, एसडीओ व जेई को नोटिस जारी

0
961






हापुड़, सीमन  (ehapurnews.com) : हापुड़ के गांवों दोयमी में अवैध कॉलोनी में गलत तरीके से विद्युत कनेक्शन देने के मामले में एसडीओ और जेई को नोटिस जारी किया गया है। नियम विरुद्ध लाखों के ट्रांसफार्मर लगाने पर बिजली विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है और दोनों से तीन दिनों में जवाब देने और ट्रांसफार्मर को सही प्रकार से लगवाने के निर्देश दिए हैं।

दोयमी में अवैध कॉलोनी के खिलाफ एचपीडीए ने कार्रवाई की और अवैध कालोनी का निर्माण कार्य रुकवाया। इस दौरान अधिशासी अभियंता मनोज कुमार ने एसडीओ तृतीय और अवर अभियंता बाबूगढ़ को नोटिस भेजा है। बता दें कि नियमों को ताक पर रखकर लाखों रुपए के ट्रांसफार्मर एक के ऊपर एक लगाए गए। यदि एक ट्रांसफार्मर में आग लगती तो दूसरा भी इसकी चपेट में आ जाता। लापरवाही को देखते हुए एसडीओ और जेई को नोटिस जारी किया गया है।

हापुड़ में अब घर बैठे मंगवाए कुल्हड़ पिज़्ज़ा: 8979755041





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here