VIDEO: एशियन गेम्स की तैयारियों में जुटे वर्ल्ड गोल्ड मेडलिस्ट विनोद राणा

0
67







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव सपनावत निवासी विनोद राणा का चयन चीन में होने वाले एशियन गेम्स के लिए हो गया है। इसके लिए वह दिन-रात पसीना बहाकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। जिनका लक्ष्य है कि वह एशियन गेम्स में मेडल हासिल कर देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन करें। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और वर्ल्ड गोल्ड मेडलिस्ट विनोद राणा को एकलव्य के नाम से भी जाना जाता है जिन्होंने हाल ही में उत्तराखंड के नैनीताल की हल्द्वानी में स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन करते हुए एशियन गेम्स में जगह बनाई। खुद के बल पर दुनिया में जनपद हापुड़ का परचम लहराया है। बताते चलें कि विनोद राणा ने जुजित्सु गेम्स में 70 किलोग्राम वर्ग में हिस्सा लेकर 19वें एशियन गेम्स के लिए जगह बनाई है।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here