हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ के पिलखुवा के अनवरपुर में स्थित सरस्वती इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस में हर वर्ष की भांति इस साल भी बाल रोग एवं स्त्री प्रसूति रोग विभाग द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह 2022 का आयोजन किया गया जिसमें अस्पताल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों से गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को आमंत्रित किया गया.
इस अवसर पर संस्थान की वाइस चेयरपर्सन राम्या रामाचंद्रन, प्रधानाचार्य डॉ आर सी पुरोहित, चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए. के. पांडे की उपस्थिति में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ योगेश गोयल, प्रोफेसर एंड हेड बाल रोग विभाग डॉक्टर भावना कोहली, डॉक्टर हीरू नावानी, डॉक्टर विवेक त्यागी, डॉ मनजीत सिंह, प्रोफेसर प्रसूति एवं स्त्री विभाग डॉ अंजलि आहूजा, डॉ रास बिहारी, डॉ भावेश आदि के द्वारा स्तनपान के अनेक लाभ के बारे में उपस्थित महिलाओं को बताएं गए. सभी अंतिम वर्ष के छात्र और इंटर्न्स ने बहुत उत्साह से भाग लिया. एमबीबीएस छात्र और इंटर्न्स ने विश्व स्तनपान दिवस पर बहुत सुंदर पोस्टर बनाकर प्रस्तुत किए. कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर स्तनपान के महत्वता की जागरूकता को समाज में बढ़ाने के लिए प्रतिज्ञा ली.
MBBS/MD/MS के लिए SIMS में ले दाखिला: 8859112733
