हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ग्राम भारती में पालीटेक्निक चलो अभियान के तहत कक्षा १२ विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला के मुख्य रिसोर्स पर्सन सुशांत सिंह (प्रवक्ता संस्कार कालेज) ने कार्यशाला में विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के लाभ एवं विभिन्न पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया और रोजगार के अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यशाला के अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास पुण्डीर ने सभी छात्रों को तकनीकी शिक्षा में प्रवेश लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए, सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विज्ञान वर्ग के शिक्षक प्रदीप तोमर, लता वर्मा, पायल तोमर और चोखे सिंह उपस्थित रहे।
सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867
