लोहा गलाने की फैक्ट्री में मज़दूर की मौत
हापुड़, सीमन/मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक लोहा गलाने की फैक्ट्री में बीती रात एक मजदूर की मौत हो गई। सूचना पर मजदूर के परिजन इकट्ठा हुए और विलाप करने लगे। मामले की जांच जारी है।
औद्योगिक क्षेत्र के फेस-3 में संचालित लोहा गलाने की फैक्ट्री में मजदूर की मौत हो गई जिससे अन्य कामगारों में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई जिससे परिवार में मातम छाया हुआ है। मृतक की पहचान 40 वर्षीय राजकुमार पुत्र सौराज सिंह निवासी सिवाया धौलाना के रूप में हुई है जिसकी भट्टी में गिरकर मौत हो गई।