क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को बदलने का कार्य जारी, जलापूर्ति 24 घंटे से प्रभावित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी में पानी की टूटी पाइपलाइन को बदलने का कार्य चल रहा है जिसकी चलते क्षेत्र की जिला आपूर्ति 24 घंटे से प्रभावित है। स्थानीय लोग यहां-वहां से पानी भरकर ला रहे हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द पानी की क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को दुरुस्त किया जाए। हालांकि जेसीबी मशीन की सहायता से क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को दुरुस्त किया जा रहा है।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि बाबूगढ़ छावनी में दो नए टैंक भी बनाए जा रहे हैं। साथ ही क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को भी दुरुस्त किया जा रहा है। नई पाइपलाइन डालने के दौरान आसपास के क्षेत्र के लोग पानी को तरस गए। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द लाइन को बदला जाए।