
धौलाना में ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग का कार्य शुरू
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना कस्बे में बिजली की ओवरलोडिंग से परेशान उपभोक्ताओं की परेशानी का समाधान होने जा रहा है। अब ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग का कार्य चल रहा है जिसके बाद क्षेत्रवासियों को राहत मिलने की उम्मीद है। उपखंड अभियंता एसडीओ जोनित चौधरी ने बताया कि यह कार्य प्राथमिकता पर किया जा रहा है। क्षेत्र वासियों को परेशानी ना हो इसके मद्देनजर ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग का कार्य किया जा रहा है।
ओवरलोडिंग की वजह से अक्सर लाइन ट्रिप हो जाती थी जिससे क्षेत्रवासी परेशान होते थे। गर्मी में तो लोग बिलबिला उठते थे। बिजली की बढ़ती मांग, बढ़ती आबादी और बढ़ते लोड को देखते हुए ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग का कार्य किया जा रहा है। पिलखुवा चौराहे, पुराने थाने के पास तथा धौलाना बस स्टैंड पर तीन ट्रांसफार्मर स्थापित किए जा रहे हैं जिससे लोगों को भविष्य में परेशानी का सामना न करना पड़े।
रेडवुड क्लॉथिंग पर लगी है स्टॉक क्लीयरेंस सेल: 9690080808




























