कांवड़ यात्रा के चलते बिजली के खम्भों को कवर करने का कार्य शुरू

0
38








कांवड़ यात्रा के चलते बिजली के खम्भों को कवर करने का कार्य शुरू

हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): कांवड़ यात्रा को देखते हुए बिजली विभाग ने कमर कस ली है। कांवड़ मार्ग पर नंगे पड़े बिजली के खंभों को पन्नी आदि से ढकने की कवायत शुरू हो गई है जिससे कांवड़ मार्ग पर गुजरने वाले शिव भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। दरअसल बारिश के दिनों में अक्सर बिजली के खम्भों में करंट उतर आता है। वहीं बड़ी संख्या में शिव भक्त कांवड़ लेकर शिवालय की ओर जाते हैं। ऐसे में हादसे की संभावना के मद्देनजर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बिजली विभाग ने बिजली के खम्भों को प्लास्टिक से कवर कर करना शुरू कर दिया है जिससे कांवड़ यात्रा में परेशानी न आए।

हापुड़ के अधीक्षण अभियंता एस. के. अग्रवाल ने बताया कि कांवड़ यात्रा के चलते बिजली विभाग ने बिजली के खम्भों को प्लास्टिक टेप आदि से कवर करना शुरू कर दिया है। कांवड़ मार्ग पर लगे बिजली के खम्भों को कवर किया जा रहा है। कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जल लेकर आते हैं। ऐसे में तारों को ऊंचा किया जा रहा है। उन्हें कवर किया जा रहा है और जरूरत पड़ने पर बैरिकेडिंग भी की जा रही है।

Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here