हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): महिला पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सविता अग्रवाल के निवास स्थान पर बसंत उत्सव मनाया गया। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर मां शारदा की स्तुति की गई। उसके बाद भजन कीर्तन कर उत्सव मनाया गया और फूलों और गुलाल से फाग मनाया गया। कार्यक्रम में आशा सोमानी सरोज महेश्वरी आभा गोयल अल्पना रीमा स्वाति कुसुम सविता मधुलिका स्नेह लता आदि उपस्थित रहे। अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। अरुण अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।
अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419
