महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित श्री बालाजी धाम मंदिर में श्रीमद भागवत कथा शुरु होने पहले शनिवार को पीत वस्त्रधारी महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा के समापन पर महिलाओं ने कलश व्यास पीठ के समक्ष स्थापित कर दिए। कथा व्यास आचार्य पंडित सचिन शास्त्री ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा के श्रवण से मानव का कल्याण होता है और परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है।
इस अवसर पर सुभाषचन्द कंसल, सतीश बालाजी वाले, आचार्य नीरज कुमार मिश्रा, पंडित इन्द्रदास शास्त्री, अमित कुमार शर्मा, शिवम मिश्रा, सुमित तिवारी, कृष्णा शर्मा, कान्हा शर्मा, सरोज शर्मा, पंडित विराट शर्मा आदि उपास्थित थे।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
