
सर्दी से ठिठुरी महिलाएं कम्बल के लिए पहुंची विधायक के आवास पर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):सर्दी से ठिठुरी महिलाए मंगलवार को कम्बल लेने विधायक विजयपाल आढती के आवास पर पहुंची।विधायक ने 350 जरूरतमंद महिलाओं व पुरूषों को कंबलों का वितरित किए।विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार की योजना है कि सूबे में कोई भी व्यक्ति सर्दी से नहीं ठिठुरेगा और हर सम्भव सरकार मदद करेगी।
1st Mall of Hapur || M. 9557396447

























